पंजाब के लुधियाना में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर हुआ है, इस एनकाउंटर में दो बदमाशों की मौत हो गई है जबकि पंजाब पुलिस का एक अफसर घायल हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया है कि गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायरिंग की थी. दोनों गैंगस्टर्स लोगों से फिरौती और जबरन वसूली करते थे. इनका नाम शुभम और संजय बताया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस लगातार उन पर नज़र भी रख रही थी. बुधवार को दोराहा के नजदीक पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हुई है. इसमें एक एएसआई रैंक का अफसर घायल हुआ है.
पुलिस अफसर ने बताया कि गैंगस्टर ने संभव जैन नाम के एक होजरी कारोबारी को धमकी देकर जबरन वसूली करनी चाही थी और इसके बाद 18 नवंंबर को उसे किडनैप कर लिया था. गैंगस्टर्स ने उसकी पत्नी को फोन पर धमकी देकर उससे नकद और जेवरात मांगे थे. इस दौरान करीब 2-3 घंटों तक कारोबारी को कार में ही किडनैप रखा और उसे शहर में ही घुमाते रहे. उसके बाद संभव जैन के पैर में गोली मार दी और उसे जगरांव पुल के पास फेंक दिया था.