Punjab : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जतिन्दर सिंह औलख और मुख्य सूचना आयुक्त इंदरपाल सिंह को सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
पंजाब कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी जतिन्दर सिंह औलख फरीदकोट के रहनेवाले हैं. पंजाब पुलिस में 33 साल अपनी सेवा दे चुके जतिन्दर सिंह एडीजीपी रैंक पर इंटेलिजेंस चीफ के तौर पर रिटायर हुए थे.
उन्होंने अपने करियर के दौरान अमृतसर और लुधियाना में पुलिस आयुक्त सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया. नए पीपीएससी अध्यक्ष को अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं जिनमें 'राष्ट्रीय पुरस्कार (विशेष)' और 'विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक' शामिल हैं.
कानूनी क्षेत्र की प्रमुख हस्ती, प्रख्यात अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह ने भी मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली. उनके शानदार करियर में पंजाब के वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता और ब्रिटिश उच्चायोग के स्थायी वकील के रूप में कार्य करना शामिल है.
मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा द्वारा आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, ब्रम शंकर जिम्पा और गुरुमीत सिंह खुडियन सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर ने राज्य प्रशासन के भीतर प्रमुख पदों पर नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया