Punjab: पंजाब में 28 दिसंबर यानी कि गुरुवार को सरकारी छुट्टी रहेगी. पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह ने इसका ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकशन भी जारी किया है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, शहीदी सभा को मुख्य रखते हुए राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, कॉरपोरेशन, सरकारी संस्थानों व विद्यक संस्थानों में छुट्टी रहेगी. बता दें कि 28 दिसंबर को छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का 'बलिदान दिवस' मनाया जाता है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि छोटे साहिबजादों की शहादत को मुख्य रखते हुए मातमी बिगुल बजाया जाएगा, लेकिन बाद में विरोध होने के चलते सरकार ने ये फैसला वापस ले लिया.
इसे भी पढ़ें- Punjab: पंजाब में मातमी बिगुल बजाने का फैसला वापस, CM बोले- शहादत पर विवाद नहीं होना चाहिए