पंजाब में सीएम भगवंत मान ने आज से 'आपकी सरकार, आपके द्वार' योजना की शुरुआत हो गई है. इसके तहत अब लोगों के काम गांव में ही हो जाएंगे. पंजाब के सीएम भगवंत मान आज डेराबस्सी पहुंचे इस दौरान उन्होंने गांव भांखरपुर में पहुंच कर इस मुहिम की शुरूआत की है.
सीएम भगवंत मान ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों की समस्याएं भी सुनीं. सीएम ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 'आपकी सरकार, आपके द्वार' मुहिम चलाई जा रही है. सीएम मान ने कहा कि अगर 'गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांगा गया तो अब सरकार भी गांव-गांव आकर काम करेगी.पंजाब में आज से सभी 23 जिलों में पंजाब सरकार, आपके द्वार मुहिम शुरू हो गई है.सभी जिलों के सब डिविजनों में मंत्री व विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया है और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.इसके साथ ही 45 सुविधाएं, जिनके लिए लोगों को सेवा केंद्रों में जाना पड़ता था, इस कैंप में उपलब्ध करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Punjab सरकार ने रजिस्ट्रियों पर NOC की शर्तें ख़त्म करने का किया एलान
सीएम मान ने कहा कि लोगों को अपने कामों के लिए दफ्तरों के कई-कई चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता.आज इसे खत्म कर दिया गया है. लोगों को अपने कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आज गांव में शुरू हुई इस मुहिम के तहत 5 सांझ केंद्र सेवाएं, 5 आयुषमान कार्ड, 5 एससी सर्टीफिकेट बनाए, 10 मनरेगा कार्ड, 10 बुढ़ापा पेंशन व अन्य पेंशन इसके अलावा अन्य कई सेवाएं दी गई है.घर बैठे 45 सहूलतें मिलेंगी.रोजाना सब डिवीजन में कैंप लगेंगे जिसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा. एक फोन 1076 नंबरपर कॉल करने पर समस्या का हल होगा.इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.