पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) को गिरफ्तार कर लिया है. AAP विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को 3-4 बार समन भेजा था. लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई. ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है. जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: Pollution In Punjab: दिल्ली के बाद अब पंजाब की भी हवा हुई जहरीली,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था. उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था. तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई. सीबीआई ने भी इस मामले में आप विधायक के ठिकाने पर छापेमारी की थी.