Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निवीर अमृतपाल सिंह को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया है. पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान अमृतपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. भगवंत मान ने कहा कि परिवार और पंचायत की मांग के अनुसार उनके नाम पर एक स्टेडियम भी बनाया जाएगा.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ''हम अमृतपाल सिंह को शहीद का दर्जा देंगे. पंचायत और परिवार की मांग के अनुसार उनके नाम पर एक स्टेडियम बनाया जाएगा. उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. हम पूरे पंजाब की तरफ से उन्हें शहीद का दर्जा देंगे. हम केंद्र सरकार से अग्निवीरों को नियमित करने की मांग करेंगे.''
बता दें कि अग्निवीर भर्ती अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिए जाने पर राजनीतिक विवाद हो गया था. इसके बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान में कहा कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर को पुंछ सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान आत्महत्या से मौत हो गई. ऐसे मामलों में सैन्य अंत्येष्टि का अधिकार नहीं है.
Army Major Dismissal: यौन शोषण मामले में सेना के मेजर की बर्खास्ती, 5 साल की जेल