पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiarpur) में रेड करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल के शहीद होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी के दौरान बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस को संभलने का मौका भी नहीं मिला और गोली लगने से एक पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गए.
पंजाब में बदमाश बेखौफ
पंजाब में बदमाशों का आतंक इस कदर हावी है कि वे पुलिस पर हमला करने से पहले भी नहीं सोच रहे. हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान समय-समय पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में क्राइम का ग्राफ कम करने की रणनीति बनाते रहे हैं.