विशेष सूचना मिलने के बाद BSF और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से अमृतसर के धनोए कलां गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने धनोए कलां से सटे खेत से एक ड्रोन बरामद किया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार इलाके की तलाशी जारी है. बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) बताया जा रहा है.