पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राज्य में कांग्रेस से आए कई नेताओं ने बीजेपी को छोड़ दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक राजकुमार वेरका, पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, शाम सुंदर अरोड़ा, जीत महिंदर सिद्धू, अमरीक सिंह समराला, रिणवा और जोशन ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दिया है. खबर है कि ये सभी नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
बताया गया कि प्रताप बाजवा नेताओं से साथ दिल्ली रवाना हुए हैं. राजकुमार वेरका ने अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर बड़ी गलती की थी लेकिन अब उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है. बता दें कि राजकुमार वेरका ने 2022 में कांग्रेस छोड़ी थी और वो बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने राज कुमार वेरका