पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. अब पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने एलान किया कि है कि वे राज्यपाल के खिलाफ 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट की सहमति से ही सदन में तीनों मनी बिल पेश किए जाएंगे. इसके बाद स्पीकर ने दो दिवसीय सत्र को सर्वसम्मति से पहले दिन के आधे समय के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
सत्र की शुरुआत में सबसे पहले 41 दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी गई.इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे तक सदन को स्थगित किया गया. सत्र दोबारा शुरू होने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सदन की वैधता पर सवाल उठाया.
ये भी पढ़ें : Haryana: सीएम मनोहर लाल ने किया 22 एशियन खेल विजेताओं का सम्मान
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16वीं पंजाब विधानसभा के चौथे बजट सत्र के अधीन 20 अक्टूबर को दो दिवसीय विशेष सत्र में तीन वित्त विधेयक पेश करने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद आज सत्र का पहला दिन था.