Pollution In Punjab: दिल्ली के बाद अब पंजाब में प्रदूषण से हाल बेहाल हैं. पंजाब के खेतों में धान की पराली जलाने की लगातार जारी घटनाओं के कारण प्रदेश की हवा इतनी ज़्यादा ज़हरीली हो गई है कि स्वास्थ्य डिपार्टमेंट को एडवाइजरी जारी कर लोगों को फेस मास्क लगाकर घर से निकलने की सलाह दी है.
इसके साथ ही विभाग ने सुबह के समय सैर पर जाने वाले लोगों से कहा है कि वह धूप निकलने के बाद ही सैर करने जाएं क्योंकि सुबह नमी का बढ़ा हुआ स्तर धुएं के विषाक्त कणों को समाहित कर लेता है और यह हवा फेफड़ों के लिए बेहद घातक है.इसके अलावा सेहत विभाग के प्रवक्ता ने किसानों से भी अपील की है कि वह पराली न जलाएं क्योंकि इससे फैल रहा प्रदूषण उनके बुजुर्गों और बच्चों की सेहत के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है.