Punjab News: अर्जुन पुरस्कार विजेता डीएसपी दलबीर सिंह की हत्या के आरोप में एक ऑटो-रिक्शा चालक विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी दलबीर सिंह का शव जालंधर में एक नहर के पास मिला था. बताया जा रहा कि आरोपी एक ड्रग एडिक्ट है और रिहैब सेंटर का मरीज रह चुका है. विजय कुमार ने कथित तौर पर हाथापाई के बाद दलबीर सिंह को गोली मारी.
संगरूर में पोस्टेड डीएसपी दलबीर सिंह की लाश नहर के पास पड़ी मिली थी. सुबह नहर के पास मार्निंग वॉक पर गए लोगों ने जब लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी. डीएसपी दलबीर सिंह वेटलिफ्टिंग में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता थे.