Punjab News: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) ने पंजाब की जनता के लिए बंद पड़े आरओ प्लांट (RO plant) को फिर से खोलने की मांग उठाई है. साथ ही कहा कि पंजाबियों को स्वच्छ पेयजल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने स्वच्छ पेयजल के लिए पिछली कांग्रेस सरकार (congress government) पर बड़ा आरोप भी लगाया है.
ये पढ़ें: Jharkhand: देवघर में बड़ा सड़क हादसा, पुल से गिरी कार, एक साल के मासूम सहित 5 की मौत
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'एस. प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती अकाली सरकार ने उन क्षेत्रों की पहचान की थी जहां भूजल की गुणवत्ता उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं थी और रिवर्स ऑस्मोसिस संयंत्र स्थापित किए थे। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इन प्लांटों को बढ़ाने के बजाय कई बंद कर दिए गए.'
सांसद कौर ने आगे लिखा कि ' सीएम मान को लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए और जहां भी जरूरत हो वहां और अधिक स्थापित करने के अलावा बंद आरओ प्लांट को फिर से खोलना चाहिए. पंजाबियों को स्वच्छ पेयजल से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.'