पंजाब व हरियाणा के पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित द्वारा कल इस्तीफा दे दिए जिसके बाद राजनीतिक दलों में नए गवर्नर के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई द्वारा भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट डाली गई है कि पंजाब की अगली गवर्नर पूर्व महिला आई.पी.एस. किरण बेदी होंगी.
बता दें कि जैसे ही ये बयान सामने आया और इस पर चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया. गौरतलब है कि अभी तक पंजाब व हरियाणा के नए गवर्नर के नाम की घोषणा नहीं हुई है. भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई के बयान में कितनी सच्चाई है यह आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Punjab सरकार का बड़ा फैसला, रेवेन्यू की लीकेज के लिए होगा ऑडिट