Farmers Protest 2.0: आज किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं को प्रशासन ने सील कर दिया है. लोहे की कीलों व कटीले तारों, बैरिकेडिंग को जगह जगह लगाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है. जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो. हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं वो भी तब जब बोर्ड पेपर सिर पर हैं.'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के चारों तरफ के जिलो में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीज़ल ना डाला जाएगा. ये तो चौतरफा जुल्म का आलम है. अन्नदाता किसानों की हुंकार से डरी हुई मोदी सरकार एक बार फिर 100 साल पहले अंग्रेज़ों द्वारा दमनकारी 1917 के बिहार के चंपारण किसान आंदोलन और खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है.'
उन्होंने कहा, 'सरकार ने पंजाब व हरियाणा से दिल्ली पहुंचने वाले रास्ते में 10 फीट की खाई बनाई. इसके साथ ही एनएच पर मईयर टोल पर जेसीबी मशीन लगाकर 50 फुट गहरे गढ़े बना दिए हैं. ये पूरी तरह से चौतरफा जुल्म का आलम है.'
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, किसान हुए तितर-बितर; देखें Video