Chandigarh: अयोध्या से दिल्ली जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2702 दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण लैंड नहीं कर पाई. इसके बाद इसे चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया जहां उसे लैंड किया गया हालंकि इस दौरान प्लेन के पास सिर्फ 2 मिनट का फ्यूल बच गया था. ये घटना 13 अप्रैल की है.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की है. इस फ्लाइट में वो भी सवार थे. हालांकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ राकेश सहाय ने घटना को सिरे से खारिज कर दिया है.
इस मामले में इंडिगो ने सफाई भी दी है और कहा है कि कैप्टन ने सारे नियमों का पालन किया है और सभी सुरक्षित हैं. विमान में पर्याप्त फ्यूल था और विमान को चंडीगढ़ ले जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई. इंडिगो के मुताबिक उसके लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है