भारत और पाकिस्तान के 4 युवाओं की विदेश में फांसी की सजा माफ हो सकती है. ये चारों युवक हत्या के मामले में UAE जेल में बंद हैं. इन्हें 2019 में शारजाह में एक भारतीय युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसमें भारतीय पंजाब के गुरादासपुर जिले के रहने वाले गुरप्रीत सिंह और पाकिस्तानी पंजाब निवासी मोहम्मद आदिल, राणा ताबिश राशिद और आदिल जावेद चीमा शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि ब्लड मनी देकर इन युवाओं की फांसी की सजा माफ हो सकती है. इस मामले में अब 22 जनवरी 2024 को सुनवाई होगी. 46 लाख रुपये मृतक के परिवार को दिया जाएगा, अगर वे स्वीकार करते हैं तो जज इस इन चारों आरोपियों की रिहाई का फैसला दे सकते हैं.