Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल की ओर से शुरू की जाने वाली ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ को एक ‘सियासी हथकंडा’ करार दिया. सीएम ने कहा कि इसका नाम बदलकर ‘अकाली दल से पंजाब बचाओ यात्रा’ रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Punjab के अमृतसर में 2 किलो आइस ड्रग बरामद, 1 गिरफ्तार
कई मोर्चों पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के विफल रहने का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को कहा था कि वह भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार को ‘बेनकाब’ करने के लिए एक फरवरी से ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ शुरू करेगी.
शिरोमणि अकाली दल ने कहा था कि इस यात्रा की अगुवाई सुखबीर बादल करेंगे और इसके दायरे में सभी विधानसभा क्षेत्रों को शामिल करेंगे, इस दौरान वह हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन ठहरेंगे.