Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में ट्रैक्टर के साथ किसी भी तरह के स्टंट या खतरनाक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक ग्रामीण खेल मेले के दौरान स्टंट करते समय ट्रैक्टर से कुचले जाने से 29 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद ही पंजाब सरकार ने ये फैसला लिया है.
सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो काफी वायरल हुआ था. सुखमनदीप सिंह नाम के स्टंटमैन ट्रैक्टर के नीचे आ गए थे. फिर उनके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया.
Punjab: स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह की ट्रैक्टर पर स्टंट के दौरान कुचलने से हुई मौत