Punjab: पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई. ये जानकारी सोमवार को बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को सोमवार देर रात 12:05 बजे तरनतारन के सीमावर्ती इलाके से एक काले रंग का बैग मिला.
प्रवक्ता ने कहा, बैग में हेरोइन के छह पैकेट मिले, जिनका वजन 3.306 किलोग्राम था.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है. साथ ही जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Punjab: पुलिस पर बरसाई गोलियां, एक कॉन्स्टेबल की गई जान...होशियारपुर में बदमाशों ने बढ़ाया तनाव