पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के दखल और काफी विवादों के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के प्रत्याशी की हार हुई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी को मेयर चुनाव में 16 वोट मिले हैं, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर की जीत हो गई. वहीं कांग्रेस के मेयर त्याशी को सिर्फ 12 वोट मिले हैं. दरअसल कांग्रेस के पास 7 वोट थे, जबकि आम आदमी पार्टी के पास 13 वोट थे. इनमें 8 वोट इनवैलिड हो गए हैं.
बता दें कि इस मेयर चुनाव को इंडिया ब्लॉक का लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा था. इस हिसाब से पहले ही टेस्ट में INDI गठबंधन को करारी हार मिली है.