Punjab News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों में भारी ड्रामा देखने को मिला. इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 31 जनवरी को कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. बीजेपी के मनोज सोनकर से हारने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया. इस बीच युवा कांग्रेस के सदस्यों ने चंडीगढ़ में मेयर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस और आप के पार्षद भी सड़क पर उतर आए.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को 'लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण' भी बताया. सीएम मान ने कहा, "कल जो कुछ हुआ वह लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण है. कल बजट आ रहा है, देखते हैं पंजाब को क्या मिलता है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मेयर चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी."
बता दें कि बीजेपी ने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में महापौर समेत सभी तीन पदों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस-आप गठबंधन को हरा दिया है. भगवंत मान ने कहा कि इस दिन को देश के इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा.
Punjab Rain: पंजाब में सर्दी के सितम के बीच बारिश की मार, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल