पाकिस्तान की तरफ से नशीले पदार्थों की तस्करी की ख़बरों के बीच पंजाब पुलिस ने तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए 2 किलो आइस ड्रग (मेथामफेटामाइन) बरामद करने के उपरांत एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा सरहद पार से चलाए जा रहे नशा और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है.
राज्य के डीजीपी गौरव यादव ने आज यहां यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर मान, निवासी गांव गग्गड़माल (अमृतसर) के रूप में हुई है.पुलिस ने उसके कब्ज़े से एक अति-आधुनिक .30 बोर का चीनी पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं .