पंजाब {Punjab) के फगवाड़ा से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक स्कूल में छठी कक्षा की छात्राओं को एलसीडी स्क्रीन (LCD Screen) पर अश्लील वीडियो (Porn Video) दिखाने और अश्लील हरकत करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी.
सतनामपुरा थाने के प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोबिंदपुरा मोहल्ला के राजकीय माध्यमिक स्मार्ट स्कूल में शिक्षक है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.