पंजाब की पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) ने नकली नोटों के सिंडिकेट (fake currency syndicate) का भंडाफोड़ कर एक हेल्थ इंस्पेक्टर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार (health inspector arrested) किया है. आरोप है कि गिरफ्तार हेल्थ इंस्पेक्टर अपने किराए के घर में मशीन से नकली नोट छापता था, उसके दो साथी नकली नोटों को बाजार में चलाते थे. पुलिस ने आरोपी के पास से 2.52 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए है.
Weather Update: दिल्ली में शुरू हुआ ठंड का टॉर्चर, पड़ रही शिमला से ज्यादा ठंड !
नशे के लिए छापता था नोट
SSP हरकमलप्रीत सिंह के मुताबिक आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह 10 साल कश्मीर में तैनात रहा. इसी दौरान उसका तबादला पठानकोट हुआ और नशे की लत लग गई. अजय ने नकली नोट छापने के लिए प्रिंटर और अन्य सामान खरीदा और घर पर ही नकली नोट छापने शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई बार नकली नोटों से नशा भी खरीद चुके हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों से 2.52 लाख रुपये कीमत के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, 25 ATM कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.