पंजाब सरकार (Punjab Government) ने महिला कर्मचारियों की चाइल्ड केयर लीव (Child Care leave) पर रोक लगा दी है.पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) के हवाले से ये आदेश जारी किया गया है.ये फैसला बोर्ड ने स्कूलों की सालाना परीक्षाओं में स्टाफ की कमी को देखते हुए लिया है. इस आदेश में कहा गया है कि वार्षिक परीक्षाओं के दौरान स्कूलों का कामकाज काफी होता है.ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के छुट्टी पर रहने से स्कूलों में परेशानी खड़ी हो सकती है.इसी वजह से ये निर्णय लिया गया है.
ये भी देखें: DDA का अतिक्रमण विरोधी अभियान तीसरे दिन भी जारी, लोग कर रहे हैं विरोध
लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये आदेश कब तक जारी रहेगा.आपको बता दें कि चाइल्ड केयर लीव के लिए पंजाब सरकार ने 22 दिसंबर 2011 को आदेश जारी किया था.
ये भी देखें: लोगों के अधिकारों पर बुलडोजर चलाना ठीक नहीं, प्रियंका का सरकार पर वार