Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी हो गया है. इससे पहले उनके विदेश भागने के शक में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. मनप्रीत बादल पर लैंड अलॉटमेंट के मामले में फ्रॉड का केस दर्ज किया गया है.
बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. विजिलेंस डिपॉर्टमेंट ने कल श्री मुक्तसर साहिब के बादल गांव स्थित उनके आवास पर छापेमारी की थी.
मनप्रीत बादल पर ये है मामला
मनप्रीत सिंह बादल पर रविवार को बठिंडा के विजिलेंस ब्यूरो थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. विजिलेंस की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बतौर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल बठिंडा के माडल टाउन में 2 प्लाट हड़पने की साजिश में शामिल थे. इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए बादल की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी. लेकिन उसे वापस ले लिया गया.