Pune Crime: महाराष्ट्र के पुणे में होटल में खाना खाते समय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पहले गोली मारी और फिर धारदार हथियार से हमला किया. दिन दहला देने वाले इस मर्डर का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि होटल में युवक अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए बैठा है, तभी कार से 6-7 हमलावर बाहर निकले और उन्होंने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. करीब 10 राउंड फायरिंग के बाद हमलावरों ने हथियार से तब तक हमला किया, जब तक कि युवक ने दम नहीं तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, 34 वर्षीय अविनाश बालू धनवे प्रॉपर्टी डीलर था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ होटल में डिनर करने के लिए आया था. यह घटना शनिवार रात को करीब 8 बजे हुई थी. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दो गुटों के बीच गैंगवार का नतीजा रहा है.
बता दें कि ये पूरी वारदात पुणे सोलापुर एक्सप्रेसवे पर स्थित होटल जगदम्बा में हुई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने 5 की टीमों का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी