Pulwama Attack: 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले (4th Anniversary) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला (Pulwama terror attack) हुआ था. इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद (40 CRPF jawans)हो गए थे.हुआ यूं कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था. इस काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें जवान बैठे थे. तभी पुलवामा में एक कार आई और काफिले की एक बस को टक्कर मार दी. कार में भारी मात्रा में विस्फोटक था. जिसके कारण धमाका हुआ और 40 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. भारत ने 12 दिनों के अंदर बालाकोट एयर स्ट्राइक कर इसका बदला लिया.
Hemant Soren: 'कभी डायन थी महंगाई, अब बीजेपी की भौजाई ' झारखंड के सीएम ने कसा तंज
26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के बालाकोट में दाखिल हुई और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया. 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायु सेना भारत को जवाब देने के लिए जम्मू कश्मीर में घुसी और हवाई हमला किया. इसका जवाब भारतीय वायुसेना ने दिया हालांकि इस दौरान भारतीय मिग-21 पाकिस्तानी सेना के हमले की चपेट में आकर पाकिस्तान में गिर गया. इसके बाद मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने पकड़ लिया जिन्हें 1 मार्च 2019 को अमेरिका और दूसरे देशों के दबाव में पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा.