Pub Roof Collapse: चेन्नई में सेख्मेट क्लब के अंदर रिनोवेशन के दौरान छत गिर गई. हादसे मे मलबे में दबकर तीन लोगोंं की मौत हो गई. क्लब में सीलिंग गिरने से ये हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, बार के सामने ही मेट्रो रेल का काम चल रहा था. फिलहाल, अभी भी बचाव अभियान जारी है.
संयुक्त आयुक्त पूर्वी जोन धर्मराज ने कहा, इस पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. मलबा हटा दिया गया है. जिन तीन लोगों की मौत की खबर है, वे तीनो क्लब के ही कार्यकर्ता थे.
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में एक ‘ट्रांसजेंडर’ भी शामिल है. यह घटना यहां अलवरपेट के पॉश इलाके चामियर्स रोड पर स्थित सेख्मेट बार में हुई.
पुलिस के अनुसार, पहली मंजिल पर मौजूद तीन लोग – मणिपुर के मैक्स (22), लल्ली (24 वर्षीय ट्रांसजेंडर) और 48 वर्षीय साइक्लोन राज की इस हादसे में मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- PM Modi: दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है, वकीलों की चिट्ठी पर पीएम मोदी का बयान