आप तस्वीरों में देख सकतें हैं कि ऋषि सुनक ने मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन किया, आरती में हिस्सा लिया और प्रभु को दंडवत प्रणाम भी किया. इसके अलावा ब्रिटिश पीएम ने माथे पर तिलक लगाने के बाद मंदिर प्रांगण में अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई, उनकी पत्नी इंडियन ड्रेस सूट सलवार में नज़र आयीं. इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद संतों का आशीर्वाद लेने के बाद संतों के साथ तस्वीर भी ली, ऋषि सुनक ने कहा कि 'मुझे जब भी मौका मिलेगा तो मैं आता रहूंगा. मुख्य मंदिर में उन्होंने अपना समय बिताया. उन्होंने मंदिर के बाहर जूते उतारे और नंगे पैर गए आगे. आपको बता दें ऋषि सुनक ने भारत आने पर कहा था कि, 'आई एम प्राउड हिन्दू'.