Project Cheetah: दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाए गए 12 चीतों में से एक चीते की रविवार को मौत हो गई. नर चीता का नाम उदय है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि चीता की मौत कैसे हुई है. दरअसल कूनो नेशनल पार्क में करीब एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले ‘साशा’ नाम के चीते की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत (death due to kidney disease) हो गई थी.
बता दें इस साल 18 फरवरी को 7 नर और 5 मादाओं सहित 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में लाया गया था. इन चीतों में ‘उदय’ नाम का चीता भी शामिल था.