भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कार्रवाई नहीं होने के लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सीधे PM मोदी पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्विटर पर एक अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को टैग किया है. प्रियंका ने लिखा कि नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. प्रिंयका गांधी ने जिस अखबार की रिपोर्ट शेयर की है उसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है.