कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर शनिवार को पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert vadra) को बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ तस्वीर शेयर कर एक खूबसूरत मैसेज लिखा.
ये भी पढ़ें: Amit Shah security breach: अमित शाह की सुरक्षा में सेंध, CM शिंदे का करीबी बता काफिले में घुसा अनजान शख्स
प्रियंका ने लिखा कि 38 साल हो गए जब हम पहली बार मिले थे, और हम अभी भी एक-दूसरे के साथ और एक-दूसरे पर हंस रहे हैं! और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं कि हमने कितने प्यारे बच्चे पैदा किए. वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने भी दोनों की तस्वीरों के साथ फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर प्रियंका को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि वाह, काफी साल हो गए हैं और इतने सारे अनुभव... आपके साथ जीवन सच में दिलचस्प रहा है.