Prayagraj: यूपी में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच, अब प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में डेंगू (Dengue) के मरीज को कथित तौर पर प्लेटलेट्स (blood platelets) की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि मरीज को जूस चढ़ाने के बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद CMO ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं, और अस्पताल को सील कर दिया गया है. यहां के मरीजों को अब दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: स्कूल में शिक्षक की चप्पल से पिटाई, आखिर क्यों भड़की महिलाएं...
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि पैकेट में प्लेटलेट्स (blood platelets) था या मौसमी का जूस (fruit juice) इसकी जांच के लिए उसे भेजा गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि डेंगू मरीजों को फर्जी प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की जांच की जा रही है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये पूरा मामला झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. पीड़ित परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि 17 अक्टूबर को यहां मरीज को भर्ती कराया. नौ हजार रुपए में प्लेटलेट्स खरीदा, जिसे चढ़ाने के बाद मरीज की मौत हो गई.
उधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल से पर्चा और सैंपल तीमारदार को दिया गया, तीमारदार कहीं से प्लेटलेट्स लेकर आया. अस्पताल में प्लेटलेट्स की जांच नहीं हो सकती कि वह नकली है या असली.