जेडीएस के पूर्व नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया है. मंत्रालय ने रेवन्ना के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जरिए विदेश मंत्रालय ने रेवन्ना से जल्द जवाब देने के लिए कहा है.
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पर उसके घर में काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने रवन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.