कभी मशहूर होना भी मुसीबत बन जाता है. McDonalds में काम करने वाले प्रदीप मेहरा ( Pradeep Mehra) के साथ भी ऐसा ही हुआ... रविवार रात को सोशल मीडिया में प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हुआ.. सुबह होते-होते देश-दुनिया में करोड़ों लोगों ने उसका वीडियो देखा... इसके बाद पीपली लाइव(peepli live) जैसा नजारा देखने को मिला... न्यूज चैनलों (News Channel) ने प्रदीप का पीछा करना शुरू कर दिया... उनमें उसे दिखाने की होड़ मच गई. कोई चैनल स्टूडियो में उसे दौड़ा रहा था और कोई उसका इंटरव्यू ले रहा था.
न्यूज चैनलों में उसे टीवी पर दिखाने का तमाशा शुरू हो गया. उसकी गरीबी और बेबसी को दिखाने के नाम पर उसे परेशान किया जाने लगा. खुद प्रदीप के भाई को नहीं पता नहीं था कि वो कहां है. उसका नंबर बंद आ रहा था. न्यूज चैनलों पर चल रहे तमाशे के बाद प्रदीप का वीडियो बनाने वाले फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod kapri) ने भी ट्वीट कर लिखा कि सभी मीडिया संस्थानों से मेरा विनम्र निवेदन #PradeepMehra को परेशान करना बंद कीजिए. बस उस बच्चे को अपनी जिंदगी जीने दो.
उन्होंने आगे लिखा कि 12 बजे से उसकी शिफ़्ट है. भाई तक को पता नहीं है कि वो कहाँ है. कम से कम उसे नौकरी पर जाने दो. बस करो ये सब. बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) का रहने वाला प्रदीप नोएडा में McDonalds में काम करता है. उसका सपना आर्मी में भर्ती होने का है. इसके लिए वो रात में अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद रोज 10 किलोमीटर दूर लगाता है. उम्मीद है कि वायरल होने के बाद उसकी जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव आएगा.