पटना जंक्शन पर उस समय अचानक अजीब सा माहौल हो गया जब प्लेटफॉर्म पर लगे TV स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की जगह पर अश्लील वीडियो दिखने लगा. यह लगभग तीन मिनट तक चला, जिसके बाद जंक्शन पर अजीब सी स्थिति हो गई. टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह अश्लील विडियो के चलने से प्लेटफार्म पर हर तरफ हडकंप मच गया.
ये भी देेखे: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, इन रूटों पर जानें से बचें
RPF और GRP ने वीडियो बंद कराया
आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियो ने तुरंत विज्ञापन चलाने वाले कंपनी के एजेंसी को कॉल कर के प्रसारण बंद करवाया और इसकी सूचना तत्काल डीआरएम समेत रेलवे पदाधिकारियों को दी. रेलवे के वाणिज्य विभाग ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ FIR दर्ज किया है.Railway: पटना जंक्शन पर विज्ञापन की जगह चला पोर्न वीडियो, रेलवे ने लिया ये एक्शन
ये भी पढ़े: सलमान खान को मिली जान की धमकी, मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ FIR दर्ज