पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा चूक (PM security breach) के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना (Yogi targeted Congress ) साधा. योगी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के साथ किस तरीके से एक साजिशन खूनी साजिश करके सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया था. ये एक स्टिंग ऑपरेशन से स्पष्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें । धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
योगी बोले कि मुख्यमंत्री ये कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकते वो एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे जबकि उस दौरान हर व्यक्ति इस बात को देखता है कि वो बिना मास्क के विचरण करते हुए देखे गए और सुरक्षा की खिल्ली उड़ाते भी देखे गए. बकौल योगी मुख्यमंत्री का ये बयान ना केवल हास्यस्पद और निंदनीय है कि उन्होंने कि पीएम की सुरक्षा चूक के बारे में कांग्रेस के यूपी प्रभारी को सूचित किया था. ये इस खूनी साजिश का पर्दाफाश करता है.