यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने करीब 28 साल बाद उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव पंचूर (CM Yogi panchoor village) में रात्रि विश्राम किया. सीएम योगी घर के उसी कमरे में रुके, जहां अजय सिंह बिष्ट (Ajay Singh Bisht) का बचपन बीता था. बुधवार सुबह होते ही सीएम योगी ने गांव की सैर से दिन की शुरुआत की. इस दौरान ग्रामीणों के साथ सीएम योगी घूमते नजर आए और बच्चों के साथ फोटो भी लिए.
बता दें कि 4 मई को ही सीएम योगी के भतीजे अंनत का मुंडन (Yogi Nephew Mundan Ceremony) था. सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने ही भतीजे अंनत को हल्दी लगाई. मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद सीएम योगी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat), शिक्षामंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat), यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट (MLA Renu Bisht) के साथ ब्लॉक प्रमुख दिनेश भट्ट एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.