मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में एक बार फिर नाम बदलने की कवायद शुरु हो गयी है. योगी राज पार्ट टू में अब 12 जिलों के नाम बदलने की तैयारी है. इसकी पहली कड़ी में जिन 6 जिलों के नाम बदले जाएंगे उनके नाम हैं
Saffron Cap: अब BJP की पहचान होगी भगवा टोपी, इसी में नजर आएंगे पार्टी सांसद
अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ या आर्यगढ़
फर्रुखाबाद को पांचाल नगर
सुल्तानपुर को कुशभवनपुर
बदायूं को वेद मऊ
फिरोजाबाद को चंद्र नगर
और शाहजहांपुर को शाजीपुर किया जाएगा.
सूत्रों के हावाले से दैनिक भास्कर में दावा किया गया है कि करीब 6 जिलों के नाम बदलने को लेकर सहमति बन चुकी है. माना जा रहा है कि अगले विधानसभा सत्र (assembly session) में इस बारे में प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने पिछले कार्यकाल में भी दो नाम बदले थे इनमें मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay) के नाम पर कर दिया गया था. वहीं इलाहाबाद का नाम प्रयागराज (Allahabad Prayagraj) और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या (Ayodhya) कर दिया गया था.