Wrestlers Protest: नए संसद भवन (new parliament building) की ओर नाराज पहलवान जैसे ही कुछ आगे बढ़े दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. तस्वीरें जो सामने आई हैं, वो चौंकाने वाली है. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने पहलवानों का समर्थन किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एकदम गलत है. पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है.
दरअसल भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों के धरने को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू को भी हटा दिया है.