Wrestler Protest: कोलकाता में पहलवानों के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली निकाली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी एक टीम पहलवानों से मुलाकात करने जाएगी और उन्हें समर्थन देगी. हम आपके साथ हैं इसलिए आज हमने यह रैली निकाली है. कल भी इसे जारी रखा जाएगा. CM ममता ने कहा कि पहलवान हमारे देश के गौरव हैं. आपकी लड़ाई में हम आपके साथ हैं.
अबतक दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar, Delhi) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे थे. WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध को लेकर वह गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे. हालांकि किसान नेता नरेश टिकैत के हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने गंगा में अपना मेडल नहीं बहाया था.