DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि, "ये बिल बेहद जरूरी है लेकिन बीजेपी इसससे अपना राजनीतिक एजेंडा सेट कर रही है". कनिमोझी करुणानिधी ने कहा कि, "महिला आरक्षण बिल की मदद से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिशों में जुटी है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए".
कनिमोझी बोलीं कि, "महिला आरक्षण बिल पहली बार डीएमके की सरकार के समर्थन से ही लाया गया था". कनिमोझी बोलीं कि, "इस बिल पर सदन में 13 साल पहले बोलने का अवसर प्राप्त हुआ था और ये बेहद शानदार है कि आज दोबारा ये मौका मिला है".
बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने भी कहा था कि, "इस बिल को सबसे पहले कांग्रेस के शासन में पेश किया गया था". वहीं इस बिल का JDU ने भी समर्थन किया जिसकी जानकारी पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने दी.