New Parliament: संसद को आज नए भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है. राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया. इस दौरान उन्होंने पंडित नेहरू के प्रसिद्ध भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' उन्हें कोट करते हुए पढ़ा.
यहां भी क्लिक करें: Samvidhan Sadan: पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन का नाम 'संविधान सदन' रखा
खड़गे 'हम सभी आज यहां एक साथ ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की बैठक 1946 से 1949 तक हुई थी. आज हम विनम्रतापूर्वक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बीआर अंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं.'