MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आजतक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि- 'एमपी का चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.'
वहीं, खुद की सीएम पद की दावेदारी पर भी सिंधिया ने बड़ी बात बोल दी. सिंधिया बोले कि ना वो पहले सीएम पद की रेस में थे और ना अब हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को जमकर घेरा.
सिंधिया ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि- शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में प्रदेश ने खूब विकास किया है. आज उन्हीं के नेतृत्व में, सामूहिक नेतृत्व में हम सब साथ आगे बढ़ रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Madhya Pradesh: पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को बताया औद्योगिक विकास की नई गाथा लिखने वाला राज्य
सिंधिया ने कहा कि- 'जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तो उसमें मेरा बहुत योगदान था, लेकिन जब कांग्रेस आलाकमान ने कहा कि कमलनाथ को सीएम बनाने का फैसला लिया है. मैंने तब कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए हां कहा था, क्योंकि मेरी इच्छा कभी पद की नहीं हमेशा प्रदेश के विकास की रही.'
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने में झूठ, लूट और फूट की सरकार स्थापित हो गई. जिसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई क्योंकि वो जनता से जो वादे करके आए थे, वो पूरे नहीं हो रहे थे. इसीलिए वो और उनके समर्थक विधायक-मंत्री सरकार से अलग हो गए. सिंधिया ने कहा कि तब उन्हें सड़क पर आने की चुनौती दी गई थी. तब वो सड़क पर आए और चुनाव जीतकर दिखाया.