TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को ED के समन पर पेश नहीं होंगी. महुआ मोइत्रा ने चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए ED के समक्ष पेश न होने की बात कही है. दरअसल, महुआ मोइत्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में प्रचार करने की बात कही है. बता दें कि फेमा मामले में महुआ मोइत्रा को ED ने बुधवार को समन भेजा था. बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी को भी ईडी ने गुरुवार को पेश होने के लिए बुलाया था.
दरअसल, पिछले साल BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर महंगे गिफ्ट्स और पैसे लेने के बदले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
महुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगा था. इसके बाद यह मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी में भेज दिया गया था, जहां पर महुआ दोषी पाई गई थीं. इसके बाद महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI भी TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रही है. मामला कैश फॉर क्वेरी केस से ही जुड़ा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, CBI ने लोकपाल के निर्देश के बाद जांच शुरू की है. एजेंसी इस जांच के आधार पर ही तय करेगी कि मोइत्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए या नहीं.
Dilip Ghosh: बुरे फंसे BJP सांसद दिलीप घोष!, CM ममता बनर्जी पर टिप्पणी मामले में केस दर्ज