UP News: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh Lok Sabha by-election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है. आजमगढ़ चुनाव न डिंपल यादव लड़ेंगी और ना ही रमाकांत यादव, (Dimple Yadav, Ramakant Yadav) बल्कि पार्टी ने दलित चेहरे (Dalit candidate) पर दांव खेला है. खबर है कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद व सपा नेता स्व. बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद (Sushil Anand) को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक रमाकांत यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और उन्होंने बदली सियासी परिस्थितियों को देखते हुए पार्टी नेतृत्व के सामने यहां से दलित उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव रखा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि जल्द ही सूची सार्वजनिक की जाएगी, कई नामों पर विचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश के दांव से शिवपाल के प्लान पर 'ग्रहण', चाचा चलेंगे दूसरी चाल?
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा के टिकट को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. खबर थी कि इस बार भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी मुलायम परिवार से ही होगा. लेकिन अब सुशील कुमार आनंद को लेकर अटकलें तेज हैं. सुशील आनंद 2010 में फूलपुर से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. सुशील के पिता स्व. बिहारी बाबू बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे.