Oommen Chandy Death: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Kerala) ओमन चांडी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत सभी दिग्गजों ने दुख जताया है. दिग्गज कांग्रेस नेता ओमन चांडी के घर के बाहर लोग उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है ओमन चांडी थे कौन? चांडी की पहचान सिर्फ एक मुख्यमंत्री के रूप में हो यह उचित नहीं होगा.
- ओमन चांडी का जन्म 31 अक्टूबर 1943 को केरल के कोट्टायम में हुआ
- दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे
- साल 1970- 27 साल की उम्र में पहली बार विधायक चुने गए
- ओमन चांडी ने 1970 से लेकर लगातार 11 चुनाव जीते
- 4 बार विपक्ष के नेता और अलग-अलग मंत्रिमंडलों में काम किया
यह भी पढ़ें: Oommen Chandy: नहीं रहे दिग्गज कांग्रेसी और केरल के पूर्व CM ओमान चांडी, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पिछले ही साल राज्य के सबसे लंबे समय तक विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया था. चांडी बीते 52 साल से लगातार विधायक रहे.