Ramesh Bidhuri: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है. उन्होने रमेश बिधूड़ी को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी दी. इसके अलावा लोकसभा के रिकॉर्ड से उनके विवादित बयान का हिस्सा हटा दिया गया है. कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत ज्यादातर विपक्षी दलों ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 पर लोकसभा में चल रहे बहस के दौरान सभी मर्यादा लांघते हुए बीएसपी सांसद दानिश अली पर सड़क छाप टिप्पणी की क्योंकि उन्होने रमेश बिधूड़ी के बयान के दौरान कुछ बोल दिया था.
अहंकार से भरे लोकतंत्र को तार-तार करने वाले इस टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से लोकसभा में माफी मांगी. उन्होने कहा कि टिप्पणी तो उन्होने नहीं सुनी थी लेकिन विपक्ष इससे आहत हुआ है इसलिए मैं खेद प्रकट करता हूं. उन्होने लोकसभा स्पीकर से पूरे विवादित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से अलग करने की मांग भी की.
आपको बता दें कि रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद हैं
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने गिनाईं 'महिला आरक्षण बिल' की दो कमियां, आखिर क्यों है सवाल...